अखिलेश यादव की 7 दिलचस्प बातें जिन पर आज लगे खूब ठहाके

Advertisement
Read Time: 1 min
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एचटी समिट में बसपा, बीजेपी, कांग्रेस, अमर सिंह और यूपी चुनावों के साथ नोटबंदी पर बातें कीं. लेकिन बीच-बीच में उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट किए जिससे वहां बैठे लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए.

अखिलेश यादव की कही खास बातें
  1. नेताजी कुश्ती के खिलाड़ी हैं, मैं फुटबॉल का खिलाड़ी हूं
  2. मेरा मायावती से अलग रिश्ता मैं उन्हें बुआ कहता हूं
  3. प्रशांत किशोर को पीके कहते हैं
  4. सीएम बनना बड़ा उनका (अमर सिंह) बड़ा सपना है
  5. नोएडा का अंधविश्वास दूर करूंगा- 2017 में वहां जा रहा हूं
  6. नोटबंदी से सारी पार्टियां साइकिल पर आ जाएंगी
  7. पार्टियों के साइकिल पर आने से साइकिल का ही प्रचार होगा
Featured Video Of The Day
Social Media: बच्चों और किशोरों के दिमाग़ का विकास रोक देती है मोबाइल फ़ोन की लत | Khabron Ki Khabar