महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) होने हैं. चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार (Ajit Pawar On Nawab Malik) ने एनडीटीवी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नवाब मलिक पर चल रहे विवाद पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को टिकट दिया तो इस पर अजित पवार ने खुलकर जवाब दिया.अजित पवार ने कहा कि बीजेपी ने उन पर आरोप लगाए हैं, जो कि अब तक सिद्ध नहीं हुए हैं.
ये भी पढे़ं-Exclusive: नवाब मलिक का साथ, जनगणना पर साफ-साफ बात, इशारों-इशारों में सियासत का खेल समझा गए अजित पवार
देश में बहुत से नेताओं पर आरोप लगे
उन्होंने उदारहण देते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाए जाएं और वह आरोप सिद्ध न हों तो उस शख्स को उसकी कीमत क्यों चुकानी पड़ेगी. आरोप सिद्ध होने के बाद अगर पार्टी कोई गलती करे तब बोलना चाहिए. अजित पवार ने कहा कि देश स्वतंत्र होने के बाद से अब तक बहुत से नेताओं पर आरोप लगवाए गए. आरोप सिद्ध हो गए तो वह साइड लाइन हो गए. जिन पर आरोप सिद्ध नहीं हुए वो बार-बार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री से लेकर अलग-अलग पदों पर रहे.
नवाब मलिक उम्मीदवार हैं तो प्रचार तो करेंगे ही
अजित पवार ने नवाब मलिक के लिए प्रचार करने के सवाल पर कहा कि वह उनकी पार्टी के उम्मीदवार हैं, तो प्रचार के लिए तो वह जाएंगे ही. उसी सीट से पर महायुति और शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार होने पर उन्होंने कहा कि पांच जगहों पर ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी में भी ऐसा हुआ है.
क्या बीजेपी नवाब मलिक को स्वीकार करेगी?
बीजेपी क्या नवाब मलिक को स्वीकार करेगी, क्यों कि देवेंद्र फडणवीस और आशीष सेलार खुलकर उनके खिलाफ बोल चुके हैं. इस सवाल के जवाब में अजित पवार ने कहा कि उनको जो ठीक लगता है वह वो बोल देते हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जब तक आरोप सिद्ध नहीं होते तक किसी को दोषी ठहराना गलत है. जब उनसे पूछा गया कि आरोप सिद्ध होने पर क्या वह नवाब मलिक को पार्टी से निकाल देंगे. इस पर अजित पवार ने कहा कि आरोप सिद्ध होने तो दीजिए.
'मैं नवाब मलिक को 35 साल से जानता हूं'
नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम के साथी होने वाले आरोप पर अजित पवार ने कहा कि नवाब मलिक को वह 35 साल से जानते हैं. इसके साथ उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बहुत से सेलिब्रिटीज पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि महायुति में सब ठीक रहेगा.
नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से जुड़ा होने का आरोप
बता दें कि उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे एनसीपी नेता नवाब मलिक को मनख़ुर्द शिवाजी नगर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर विवाद चल रहा है. एनसीपी (अजित पवार गुट) ने उनको यहां से टिकट दिया तो बीजेपी को ये बात रास नहीं आई. मलिक की उम्मीदवारी से नाराज बीजेपी ने उनको अंडरवर्ल्ड माफ़िया दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ दिया और उनकी जमकर आलोचना की. बीजेपी ने साफ कह दिया है कि वह नवाब मलिक के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेगी. नवाब मलिक की उम्मीदवारी वाली सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी उम्मीदवार उतार दिया है.