महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. ये विमान डिप्टी सीएम अजित पवार का था. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस विमान में अजित पवार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे का एक वीडियो आया है, जिसमें विमान धूं-धूं कर जलता हुआ दिख रहा है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
ये पहला विमान हादसा नहीं है, जिसमें किसी राजनेता की मौत हुई है. देश में पहले भी ऐसे कई विमान हादसे हुए हैं, जिनमें जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों की जान चली गई. सबसे ताजा मामला अहमदाबाद प्लेन क्रैश था, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई थी.
विमान हादसे में किन-किन नेताओं की गई जान?
1. माधवराव सिंधिया: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया की 30 सितंबर 2001 को कानपुर में एक पॉलिटिकल रैली में जाते समय प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. वह खुद भी सिविल एविएशन मिनिस्टर थे. 10 सीटों वाला प्राइवेट विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास खराब मौसम की वजह से क्रैश हो गया था.
2. जीएमसी बालयोगी: लोकसभा स्पीकर और तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालयोगी की 3 मार्च 2002 को एक चॉपर क्रैश में मौत हो गई थी. पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम से उन्हें ले जा रहा एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कैकलूर के पास एक तालाब में गिर गया था.
3. संजय गांधी: कांग्रेस नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 23 जून 1980 को एक हादसे में मौत हो गई थी. सफदरजंग एयरपोर्ट के पास दिल्ली फ्लाइंग क्लब के एक विमान में हवाई करतब दिखाते समय विमान का कंट्रोल खो गया और वह क्रैश हो गया.
4. विजय रूपाणी: पिछले साल 12 जून अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 260 यात्रियों की मौत हो गई थी. विजय रूपाणी भी इस विमान में थे.
5. वाईएस रेड्डी: आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की 2 सितंबर 2009 को मौत हो गई, जब खराब मौसम के कारण उनका बेल 430 हेलीकॉप्टर घने नल्लामाला जंगल में क्रैश हो गया.














