अगस्त-अक्टूबर के दौरान डाउनलोड स्पीड में एयरटेल, अपलोड में वोडाफोन-आइडिया आगे: रिपोर्ट

भारती एयरटेल के नेटवर्क ने अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की. दूसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया रही. ब्रॉडबैंड सेवा विश्लेषण कंपनी टुटेला ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारती एयरटेल के नेटवर्क ने अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की
नई दिल्ली:

भारती एयरटेल के नेटवर्क ने अगस्त से अक्टूबर, 2020 के दौरान सबसे तेज डाउनलोड स्पीड दर्ज की. दूसरे स्थान पर वोडाफोन आइडिया रही. ब्रॉडबैंड सेवा विश्लेषण कंपनी टुटेला ने यह जानकारी दी.टुटेला तीसरा पक्ष मोबाइल ऐप से डेटा जुटाती है. टुटेला के अनुसार इस अवधि में अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया अव्वल रही. इस अवधि में एयरटेल की मीडियन डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक 10 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) रही. वोडाफोन आइडिया 9.4 एमबीपीएस के साथ दूसरे और जियो 6.5 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही. रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल के नेटवर्क की स्पीड 2.8 एमबीपीएस रही.

अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया 5.1 एमबीपीएस के साथ पहले स्थान पर रही. एयरटेल 4.2 एमबीपीएस के साथ दूसरे, जियो 3.4 एमबीपीएस के साथ तीसरे और बीएसएनएल 1.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रही. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: Voting में धोखाधड़ी पर ट्रंप का रिएक्शन | Donald Trump First Reaction After Voting
Topics mentioned in this article