पहली बार क्रैश हुआ तेजस लड़ाकू विमान, जैसलमेर में एक होस्टल पर गिरा, पायलट सुरक्षित

विमान सीधा मेघवाल छात्रवास में जा गिरा और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से विमान में से धुएं का गुबार आसमान में दिखाई देने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये पहली बार है जब कोई तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
जैसलमेर (राजस्थान):

भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान जैसलमेर के पोखरण में क्रैश हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार है जब कोई तेजस विमान क्रैश हुआ है. ये हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास हुआ है. विमान सीधा मेघवाल छात्रवास में जा गिरा और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया. 

अधिकारी ने बताया कि विमान में मौजूद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. भारतीय वायुसेना का विमान तेजस प्रशिक्षण अभियान के दौरान क्रैश हुआ है. इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.

एयरफोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है".

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "मैं पास ही खड़ा था. विमान का पायलट विमान से उतर गया और मैंने एक पैराशूट खुला देखा. विमान जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक जोरदार विस्फोट हुआ."

23 साल पहले 2001 में अपनी पहली परीक्षण उड़ान के बाद ये स्वदेशी जेट की पहली दुर्घटना है. तेजस को 2016 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article