दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण ने चिंताएं बढ़ा दी है. सेंट्र्रल पॉलुयशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता (AQI)गंभीर स्थिति में दर्ज की गई है. आधिकारिक डेटा के मुताबिक दिल्ली के अशोक विहार और आनंद विहार इलाके में सुबह छह बजे AQI 412 और 405 दर्ज की गई गई है.
AQI 400 के भी पार
वहीं, दिल्ली के जहांगिरपुरी और द्वारका सेक्टर-8 AQI 411 और 405 दर्ज की गई है.स्थानीय लोगों ने दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है. दिल्ली निवासी अनुज कुमार ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण बहुत ज्यादा है. हमें सुबह की सैर के समय सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है. बीते दिनों बारिश के कारण प्रदूषण में कुछ कमी जरूर आई थी लेकिन अब फिर ये पहले की तरह ही होने लगी है.
लोगों को फिर हो रही है सांस लेने में दिक्कत
मास्क पहने एक वरिष्ठ नागरिक ने ANI से कहा कि गंभीर वायु गुणवत्ता के बीच सांस लेने में दिक्कत की आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण बहुत अधिक है. यह इंसानों के लिए खतरनाक है.हम सुबह की सैर के दौरान मास्क का उपयोग कर रहे हैं.मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और सुबह की सैर के लिए यहां आया हूं. स्थिति ये है कि सैर के 10 मिनट के भीतर सांस लेने में कठिनाई होने लगी है .वहां निर्माण कार्य चल रहा है और बारिश नहीं हो रही है इसलिए प्रदूषण का निपटारा नहीं हो पा रहा है.
दिल्ली सरकार ने भी दिया बयान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप-3 को हटा लिया गया है लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि ग्रैप-1 और 2 को सख्ती से लागू किया जाए. वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक 'अच्छा', 100 से 200 तक 'मध्यम', 200 से 300 तक 'खराब', 300 से 400 तक 'बहुत खराब' और 400 से 500 या इससे ऊपर को 'गंभीर' माना जाता है.