दिल्ली (Delhi AQI) समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद (Faridabad AQI) में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में, वहीं गुरुग्राम की हवा लगातार तीसरे दिन 'बेहद खराब' की श्रेणी में दर्ज की गई. सरकारी एजेंसी की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. दिल्ली का AQI 428 दर्ज किया गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार, शुक्रवार को नोएडा में AQI 434 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI 423, ग्रेटर नोएडा में 438, फरीदाबाद में 416 और गुरुग्राम में 316 दर्ज किया गया.
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में AQI 462, बागपत में 351, बुलंदशहर में 450, हापुड़ में 116, आगरा में 358, बल्लभगढ़ में 312, भिवानी में 140 और मेरठ में AQI 375 दर्ज किया गया. नोएडा के प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दंडात्मक कार्रवाई की है.
Air Pollution: क्या हैं वायु प्रदूषण से बचने के उपाय, आहार और सावधानियां
बताते चलें कि 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 के बीच AQI संतोषजनक, 101 और 200 के बीच सामान्य, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर की श्रेणी में आता है. CPCB ने कहा कि बेहद खराब श्रेणी के AQI से सांस संबंधी परेशानी हो सकती है और लंबे समय तक इस हालात में रहने पर, यहां तक कि स्वस्थ और पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेहत पर गंभीर असर हो सकता है.
VIDEO: हॉट टॉपिक : पराली को लेकर पड़ोसी राज्यों पर भड़की AAP