दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी 'बेहद खराब', लेकिन गुरुग्राम में सुधरे हालात, जानें- NCR का हाल

फरीदाबाद में एक्यूआई 296, गाजियाबाद ( Ghaziabad) में 288, गुरुग्राम ( Gurugram) में 174 और नोएडा ( Noida) में एक्यूआई 273 दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में आई गिरावट
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( Air Quality Index) रविवार को बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया. फरीदाबाद में एक्यूआई 296, गाजियाबाद ( Ghaziabad) में 288, गुरुग्राम ( Gurugram) में 174 और नोएडा ( Noida) में एक्यूआई 273 दर्ज किया गया. इस तरह दिल्ली के मुकाबले गुरुग्राम की हवा थोड़ी बेहतर नजर आती है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को "अच्छा", 51 से 100 "संतोषजनक", 101 से 200 "मध्यम", 201 से 300 "खराब", 301 से 400 "बहुत खराब" और 401 से 500 तक के एक्यूआई को "गंभीर" माना जाता है.

'24 घंटे का टाइम देते हैं...' : दिल्ली के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार को मौसम के सामान्य से दो डिग्री अधिक 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,  सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार शाम या रात तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब आप पाकिस्तान की इंडस्ट्रीज को बैन कराना चाहते हैं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War BREAKIN News: इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर लगाई रोक
Topics mentioned in this article