दिल्ली की हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से खराब हो गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) 312 दर्ज किया गया. इसके साथ ही वायु की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी से फिसलकर 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 9 जनवरी से 11 जनवरी तक लगातार तीन दिनों तक 'संतोषजनक' श्रेणी में रही थी, जबकि 12 जनवरी को यह 'मध्यम' श्रेणी में आ गई थी. इस बीच, नोएडा और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है. नोएडा में AQI 262 पर है, जबकि गुरुग्राम का AQI 256 पर है. वहीं आज दिल्ली में सुबह में धुंध देखने को मिला.
गाजियाबाद और दिल्ली की हवा सबसे खराब, वायु प्रदूषण कम करने की 3 साल की कवायद रही बेकार
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब', और 401 और 500 'गंभीर' माना जाता है.
'प्रदूषण तेज हवा से कम हुआ, आपके कदमों से नहीं' : केंद्र से बोला SC