अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद रुकी हुई कुछ उड़ानों को 1 अगस्त से बहाल करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह एक अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद से लंदन के हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी. ये उड़ानें गैटविक, लंदन की जगह लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एयर इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सुरक्षा कारणों से कई उड़ानों को संचालन से रोक दिया था, अब आंशिक बहाली की घोषणा की है.
  • कंपनी ने बताया कि एक अगस्त से कई उड़ानें फिर से शुरू होंगी और एक अक्टूबर से पूरी तरह संचालन बहाल होगा.
  • एयर इंडिया प्रति सप्ताह कुल 525 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाएगी, जिनमें 63 शॉर्ट, लॉन्ग और अल्ट्रा लॉन्ग रूट्स शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया ने सेफ्टी पॉज के लिए कई उड़ानों को संचालन से रोक दिया था. अब एयर इंडिया ने उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की है. एयरलाइंस ने कहा है कि 1 अगस्त से कई उड़ानें बहाल होंगी जबकि 1 अक्टूबर से पूरी तरह संचालन बहाल होगा. कंपनी ने कहा कि दोबारा संचालन शुरू होने के बाद अब एयर इंडिया प्रति सप्ताह 525 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाएगी. इसमें 63 शॉर्ट, लॉन्ग और अल्ट्रा लॉन्ग रूट्स शामिल हैं.

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह एक अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद से लंदन के हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी. ये उड़ानें गैटविक, लंदन की जगह लेंगी. एयरलाइन इस समय अहमदाबाद-लंदन गैटविक मार्ग पर पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. इसके अलावा, एयर इंडिया ने उन उड़ानों की समय-सारिणी को आंशिक रूप से बहाल करने की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून को हुए बोइंग 787-8 विमान हादसे के बाद ‘सुरक्षा विराम' के चलते कम कर दिया गया था. एयर इंडिया ने कहा कि कुछ उड़ानें एक अगस्त से बहाल होंगी, जबकि एक अक्टूबर से इन्हें पूरी तरह बहाल करने की योजना है. एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एक अगस्त से 30 सितंबर तक एयर इंडिया अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो इस समय अहमदाबाद और लंदन (गैटविक) के बीच संचालित होने वाली पांच साप्ताहिक उड़ानों की जगह लेगी.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand में 'Operation Kalnemi', 200 से ज्यादा फर्जी साधु गिरफ्तार | Kanwar Yatra
Topics mentioned in this article