कोरोना महामारी के बाद एयरलाइन उद्योग में लंबे समय के बाद तेजी देखने को मिल रही है. एयर इंडिया लगभग 500 जेट विमानों के ऑर्डर देने की तैयारी में है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार AirLease Corp के कार्यकारी अध्यक्ष स्टीवन उदवार-हाज़ी ने कहा है कि इस रिकवरी के परिणामस्वरूप, एयरलाइनों से बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं.एयरलीज कार्पोरेशन ने कहा कि हमारे पास भारत से 500-विमान का ऑर्डर है. जिनमें A320neos,A321neos और (बोइंग) 737 मैक्स, 100 वाइड-बॉडी,बोइंग) 787, 777X जैसे विमान शामिल हैं. हालांकि अभी तक एयर इंडिया की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.
जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित सौदे को अंतिम रूप देना विमान निर्माताओं के साथ चल रही बातचीत पर निर्भर करता है.बताते चलें कि यूनाइटेड एयरलाइंस ने हाल ही में 200 बड़े और छोटे विमानों का ऑर्डर इसी कंपनी को दिया था. चीन ने भी पिछले साल एयरबस जेट के लिए ऑर्डर दिया था.
बताते चलें कि हाल ही में एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि कंपनी मार्च से लंदन गैटविक हवाई अड्डे के लिए 12 साप्ताहिक उड़ानें और लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त सेवाएं शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें-