दोस्त को कॉकपिट में जाने देने पर Air India का पायलट सस्पेंड, एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना

मामले में दोषी पाए जाने पर एअर इंडिया ने पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही डीजीसीआई ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगा दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीजीसीआई ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है.
नई दिल्ली:

एअर इंडिया के एक पायलट पर अनुशासनात्मक की कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने अपने दोस्त को कॉकपिट में जाने दिया था. इसके लिए एअर इंडिया ने पायलट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही डीजीसीआई ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगा दिया है. 

जानकारी के मुताबिक, मामला 27 फरवरी का था. एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-915 (दिल्ली-दुबई) के संचालन के दौरान पायलट ने ड्यूटी पर एक महिला दोस्त को कॉकपिट में जाने की परमिशन दी थी. उसे स्पेशल ट्रिटमेंट भी दिया गया था. इस मामले की जांच में पायलट दोषी पाया गया. एअर इंडिया के सीईओ को क्रू टीम के एक मेंबर की ओर से इस मामले में शिकायत मिली.

एअर इंडिया का कहना था कि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हुए खिलवाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, सुरक्षा का मामला होने के बाद भी एयरलाइन ने इसपर एक्शन नहीं लिया. ये नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नियमों का उल्लंघन था. ऐसे में डीजीसीआई ने एअर इंडिया पर भी 30 लाख का जुर्माना लगाया है.

इससे पहले 26 नवंबर 2022 को एअर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड को लेकर DGCA ने सख्त कार्रवाई की थी. DGCA ने एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. DGCA ने पायलट का लाइसेंस भी तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.    
 

ये भी पढ़ें:-

DGCA ने एअर इंडिया, नेपाल एयरलाइंस के विमानों के हवा में करीब आने के मामले में मांगी जानकारी

बदतमीज यात्रियों से कैसे निपटें? Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से मारपीट पर DGCA ने दिए निर्देश

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में वो Candidates जिनकी जमानत राशि तक नहीं बच पाई | City Centre