एयर इंडिया फिर एक विवाद में घिर गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि भारत के विमानन नियामक ने एक घटना की विस्तृत जांच का आदेश दिया है जिसमें फरवरी में दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान एयर इंडिया के एक पायलट ने कथित तौर पर महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया, "यह अधिनियम विमानन नियामक डीजीसीए सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है."
अधिकारी ने कहा कि पायलट ने 27 फरवरी को दुबई से उड़ान भरने के तुरंत बाद अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में प्रवेश करने आमंत्रित किया था, जो उसी विमान में यात्रा कर रही थी. अधिकारी के मुताबिक, करीब तीन घंटे तक महिला कॉकपिट में ही बैठी रही. अधिकारी ने कहा कि पायलट की हरकतें न केवल सुरक्षा का उल्लंघन थीं, बल्कि पागलपन की हद थी, जिसकी वजह से उड़ान और उसके यात्रियों की जान जोखिम में आ सकती थी.
अधिकारी ने कहा कि जांच के परिणाम के आधार पर पायलट को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें उसका लाइसेंस निलंबित या रद्द करना शामिल है. एयर इंडिया ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली की कोर्ट में पैसों के विवाद में महिला को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
"मरता हुआ व्यक्ति झूठ नहीं बोलता...": सचिन पालयट ने फिर खोला गहलोत के खिलाफ मोर्चा