फायर अलार्म बजने की वजह से एयर इंडिया के विमान की कजाखिस्तान में लैंडिंग

Advertisement
Read Time: 1 min
नई दिल्ली: एयर इंडिया के मुंबई से नेवार्क जाने वाले विमान को आज सुबह कजाखिस्तान में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान का फायर अलार्म बज गया था.

एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने एनडीटीवी को कहा कि बोइंग 777 के सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान की इंजीनियरों द्वारा जांच की जा रही है. विमान में धुंआ या आग का पता नहीं चला है. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि विमान को ऑपरेशनल कारणों के चलते मोड़ा गया.

विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से करीब 2.25 मिनट पर उड़ान भरी थी. कजाखिस्तान में यह करीब 8 बजे उतरा.

विमान के अधिकारियों का कहना है कि अगले कदम के बारे में तभी फैसला किया जाएगा जब यह साफ हो जाएगा कि बोइंग 777 विमान न्यूजर्सी के लिए उड़ान भर सकता है.
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर Ibrahim Akil की मौत |Breaking News