कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से भेजे गए यात्री

कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में खराबी के कारण रविवार को उसका टेकऑफ रोक दिया गया. बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को हिंडन भेजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना के बाद फ्लाइट में खराबी से जुड़ी हर खबर लोगों की धड़कन बढ़ा दे रही है. रविवार को एक ऐसी ही खबर कोलकाता से सामने आई. जहां कोलकाता से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. जिस कारण फ्लाइट का टेकऑफ रोक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 1511 में तकनीकी खराबी आने के कारण टेकऑफ रोक दिया गया है. बाद में दूसरे विमान से यात्रियों को हिंडन भेजा गया है.

एक घंटे से रनवे पर खड़ा विमान

फ्लाइट को उड़ान भरनी थी, लेकिन टेकऑफ से पहले ही अचनाक तकनीकी खामी सामने आई. इसके कारण टेकऑफ को टाल दिया गया. विमान करीब एक घंटे से 1 घंटे रनवे पर खड़ा है. तकनीकी खराबी की दूर करने की कोशिश की जा रही है. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा

विमान में आई खराबी पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया, "हमारी कोलकाता-हिंडन उड़ान मूल रूप से निर्धारित विमान में खराबी के कारण देरी से संचालित हुई. मेहमानों को पूर्ण धनवापसी के साथ निःशुल्क पुनर्निर्धारण या रद्दीकरण की पेशकश की गई. असुविधा के लिए हमें खेद है." 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Murder, Crime Rate पर Nitish सरकार कब लेगी Action, सुनिए क्या कहना है Santosh Kumar Suman का?