अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के बाद किया गया रद्द

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के बाद कैंसिल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहमदाबाद:

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के बाद कैंसिल कर दिया गया है. जो फ्लाइट कैंसिल हुई है उसे लंदन के लिए 1:10 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से उसे कैंसिल करना पड़ा. फ्लाइट कैंसिल की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी आ रही है, अभी तक एयर इंडिया की तरफ से किसी और फ्लाइट का बंदोबस्त नहीं किया गया है. जिस वजह से लोग एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं.

लंदन जाने वाल पैसेंजर्स परेशान

एक पैसेंजर ने कहा कि मैं लंदन जा रहा था, मेरी टिकट एयर इंडिया से है. अंदर जाके पता लगा कि फ्लाइट कैंसिल हो गई जब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया. उनके पास कोई भी सही जानकारी नहीं है. अगर फ्लाइट मेंटेनेस के लिए गई है तो कम से कम बताना चाहिए. वहीं रिफंड के सवाल पर ऑनलाइन जाने के लिए बोल रहे हैं. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि मैं सुबह में बारिश में निकला था, मेरी बच्ची को लंदन जाना था. हमें बताया गया कि प्लेन कैंसिल हुआ, कोई ठीक वजह नहीं बता रहे हैं.

12 जून को लंदन जाने वाली फ्लाइट ही थी क्रैश

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट ने लंदन गैटविक के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जो कि टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. इस घातक प्लेन क्रैश में प्लेन में बैठे 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. वहीं बस एक ही शख्स जिंदा बच पाया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जो प्लेन क्रैश हुआ वो बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर था जो कि इंटरनेशनल रूट्स पर इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि आज एयर इंडिया की जो फ्लाइट कैंसिल हुई वो भी बोइंग का ही विमान है.

Featured Video Of The Day
Votes में गड़बड़ी के आंकड़े देने वाली CSDS Chief ने गलती मानी, BJP नेता बोले- राहुल भी माफी मांगें