Air India पर लगा 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, पायलट ने ही की थी शिकायत; जानें पूरा मामला

यह मामला एक पायलट के नॉन-स्टॉप बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट (Bengaluru-San Francisco flight) को उड़ाने से इनकार करने से जुड़ा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि पायलट ने फ्लाइट में पर्याप्त इमरजेंसी ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उड़ान भरने से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब DGCA ने एअर इंडिया पर जुर्माना लगाया है.
नई दिल्ली:

एअर इंडिया (Air India) पर देश के एविएशन रेगुलेटर ने तगड़ा जुर्माना लगाया है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को बताया कि कुछ लंबे रूट पर संचालित उड़ानों के संबंध में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए एअर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एक एयरलाइन स्टाफ से वॉलन्टियर सिक्योरिटी रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले की डिटेल में जांच की गई, नतीजे के बाद DGCA ने ये फैसला लिया. सूत्रों ने बताया कि यह मामला एक पायलट के नॉन-स्टॉप बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट (Bengaluru-San Francisco flight) को उड़ाने से इनकार करने से जुड़ा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि पायलट ने फ्लाइट में पर्याप्त इमरजेंसी ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उड़ान भरने से इनकार कर दिया था.

एअर इंडिया के B777 में कमांडर रहे एक पायलट ने इस बारे में पिछले साल 29 अक्टूबर को शिकायत की थी. DGCA ने कहा कि शिकायत की व्यापक जांच में यह पाया गया कि एयरलाइन ने नियमों का पालन नहीं किया.

इंजन में खराबी आने के बाद Air India की सैन फ्रांसिस्को उड़ान रूस में उतारी गई

DGCA ने कहा कि चूंकि जांच में पहली नजर में एयरलाइन के गैर-अनुपालन का पता चला. इसके बाद एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने कहा, "चूंकि पट्टे पर दिए गए फ्लाइट का ऑपरेशन रेगुलेटर/OEM प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था. इसलिए DGCA ने  कार्रवाई करते हुए एअर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है." 

Air India का आया बयान
DGCA के फैसले के बाद एअर इंडिया का भी बयान आया है. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "हम DGCA के आदेश से असहमत हैं. एअर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की बाहरी विशेषज्ञों के जरिए गहन जांच की. इससे निष्कर्ष निकाला गया कि सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया गया है. हम आदेश को विस्तार से पढ़ रहे हैं और हमारे पास उपलब्ध विकल्पों की समीक्षा करेंगे. इसमें अपील करने का अधिकार और इस फैसले को नियामक के सामने ठाना भी शामिल है.'' 
 

Advertisement

एक हफ्ते में दूसरी बार लगा जुर्माना
एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब DGCA ने एअर इंडिया पर जुर्माना लगाया है. पिछले गुरुवार को एअर इंडिया पर खराब तैयारियों के कारण कोहरे में फ्लाइट के उड़ान में देरी को लेकर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

Advertisement

पेरिस के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान दिल्ली वापस लौटा, टायर फटने का संदेह

इंडिगो पर भी लगा जुर्माना
हाल में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर भी 1.20 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था. मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यात्री इंडिगो के विमान के करीब बैठकर खाना खाते दिख रहे थे. 
इसके बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इंडिगो के साथ-साथ मुंबई एयरपोर्ट पर भी 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

Advertisement

एयर इंडिया ने A350 प्लेन का पहला लुक किया जारी, नए लोगो और डिजाइन के साथ देखें नई झलक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: 'Devendra Fadnavis ही महाराष्ट का अगला मुख्यमंत्री...', फडणवीस की मां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article