दुबई से आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने उतरते समय एटीसी से मांगी मदद

सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी. निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा. पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुबई से आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ने उतरते समय एटीसी से मदद मांगी.
तिरुवनंतपुरम:

दुबई से रविवार को तिरुवनंतपुरम आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने के बाद यहां हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी. एअरलाइन के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा, ‘‘पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी. निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा. पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की.''

उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच करने पर पाया गया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गयी थी.

सूत्रों ने कहा, ‘‘इसमें गंभीर स्थिति जैसी कोई बात नहीं है.'' उन्होंने बताया कि विमान से सभी यात्री सुरक्षित ढंग से उतरे.

यह भी पढ़ें-
सेल्फी विवाद : सपना गिल ने कोर्ट से कहा, "पृथ्वी शॉ कौन है, यह भी नहीं पता था..."
ईसी का फैसला स्वीकार करें, चिह्न बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : शरद पवार की उद्धव को सलाह

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video
Topics mentioned in this article