एयर इंडिया ने की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती, जानें कौन-कौन से रूट्स पर पड़ेगा असर

एयर इंडिया ने इस निर्णय से प्रभावित यात्रियों से खेद प्रकट करते हुए कहा है कि संबंधित यात्रियों से सक्रिय रूप से संपर्क किया जा रहा है. उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरण, नि:शुल्क पुनर्निर्धारण या पूरी धनवापसी जैसे विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूरोप जाने वाली उड़ानों में भी कटौती की गई है.
नई दिल्ली:

एयर इंडिया बोइंग 787 और 777 विमानों द्वारा संचालित उड़ानों में अस्थायी कटौती कर रहा है. जानकारी के अनुसार 21 जून से ये फैसला लागू होगा और कम से कम 15 जुलाई तक जारी रहेगी. एयर इंडिया ने बताया कि यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है. पहला, इन विमानों पर स्वैच्छिक रूप से उन्नत प्री-फ्लाइट सुरक्षा जांच करना और दूसरा, मध्य-पूर्व क्षेत्र में वायुक्षेत्र बंद होने के कारण उड़ानों की अवधि में वृद्धि होना. एयर इंडिया का उद्देश्य उड़ानों के कार्यक्रम को स्थिर बनाना और यात्रियों को अंतिम क्षण की असुविधा से बचाना है.

जानिए कौन-कौन से रूट्स पर पड़ेगा असर

कटौती के तहत कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इसमें दिल्ली-नैरोबी (एआई961/962) मार्ग पर सप्ताह में चार उड़ानें शामिल हैं जो 30 जून तक निलंबित रहेंगी. इसके अतिरिक्त अमृतसर-लंदन (गैटविक) (एआई169/170) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) (एआई145/146) मार्गों की सप्ताह में तीन-तीन उड़ानें भी 15 जुलाई तक बंद रहेंगीय इसके अलावा, कई मार्गों पर उड़ानों की संख्या में कमी की गई है.

उत्तर अमेरिका के लिए दिल्ली-टोरंटो मार्ग पर अब सप्ताह में 13 की जगह 7 उड़ानें होंगी, दिल्ली-वैंकूवर पर 7 से घटाकर 5, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को पर 10 से 7, दिल्ली-शिकागो पर 7 से 3 और दिल्ली-वॉशिंगटन (डलस) मार्ग पर 5 से घटाकर 3 उड़ानें की जाएंगी.

यूरोप जाने वाली उड़ानों में भी कटौती की गई है. दिल्ली-लंदन (हीथ्रो) की उड़ानें सप्ताह में 24 से घटकर 22, बेंगलुरु-लंदन (हीथ्रो) 7 से 6, अमृतसर-बर्मिंघम और दिल्ली-बर्मिंघम 3 से 2, दिल्ली-पेरिस 14 से 12, दिल्ली-मिलान 7 से 4, दिल्ली-कोपेनहेगन 5 से 3, दिल्ली-वियना 4 से 3 और दिल्ली-एम्सटर्डम मार्ग पर उड़ानें 7 से घटकर 5 रह जाएंगी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली-मेलबर्न और दिल्ली-सिडनी मार्गों की उड़ानें भी सप्ताह में 7 से घटाकर 5 कर दी गई हैं. वहीं, फार ईस्ट के लिए दिल्ली-टोक्यो (हेनेडा) की उड़ानें 7 से 6 और दिल्ली-सियोल (इंचियोन) की उड़ानें 5 से घटाकर पहले 21 जून से 5 जुलाई तक 3 और फिर 6 जुलाई से 15 जुलाई तक 4 कर दी जाएंगी.

एयर इंडिया ने इस निर्णय से प्रभावित यात्रियों से खेद प्रकट करते हुए कहा है कि संबंधित यात्रियों से सक्रिय रूप से संपर्क किया जा रहा है. उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थानांतरण, नि:शुल्क पुनर्निर्धारण या पूरी धनवापसी जैसे विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं. एयर इंडिया ने यह भी बताया कि संशोधित कार्यक्रम उसकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और कॉल सेंटर के माध्यम से चरणबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है. एयर इंडिया ने अंत में कहा कि वह यथाशीघ्र अपनी सभी उड़ानों की सामान्य सेवाएं बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zohran Mamdani Vs JD Vance | 9/11 का सदमा या Islamophobia? भिड़े US Vice President और Muslim Leader!