सुरक्षा अब भी जरूरी... एयर इंडिया और इंडिगो ने आज इन 7 शहरों की फ्लाइट्स कीं रद्द, देखें ट्रैवल एडवाइजरी

भारत-पाकिस्तान के बीच बले ही सीजफायर (India-Pakistan Ceasfire) पर सहमति बन गई है लेकिन सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. यही वजह है कि आज भी कई शहरों की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयर इंडिया और इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल
नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) पर सहमति बन गई है और बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं लेकिन एहतियात बरतना अब भी बहुत जरूरी है. यही वजह है कि एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो (Air India Indigo Flights Cancel) ने मंगलवार को भी 7 शहरों की फ्लाइट्स रद्द कर दी है. ये कदम दोनों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है.

ये भी पढ़ें-परमाणु बम की गीदड़भभकी ... क्या छीन नहीं लेना चाहिए पाकिस्तान से एटमी हथियार?

एयर एंडया ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर ताया कि 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स मंगलवार को रद्द कर दी गई हैं.

इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर बताया कि 13 मई को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स  रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement

नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता

दोनों एयरलाइन्स कंपनी ने ये कदम ताजा हालात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है. एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यात्रा से जुड़ा हर अपडेट वह लोगों तक पहुंचाते रहेंगे. वहीं इंडिगो ने भी कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए हैं. लोगों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

असुविधा के लिए खेद है, आगे की जानकारी देते रहेंगे

एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'हम समझते हैं कि इससे आपकी ट्रैवल प्लानिंग बाधित हो सकती है, और हमें इस असुविधा के लिए खेद है. हमारी टीमें सक्रिय रूप से हालात की निगरानी कर रही हैं. आपको आगे की जानकारी से तुरंत अवगत कराएंगी.'

Advertisement

बता दें कि ये एयरपोर्ट उनमें शामिल हैं, जिनको भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को फिर से खोल दिया गया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया था कि जिन 32 हवाई अड्डों का फ्लाइट संचालन 15 मई अस्थायी रूप से बंद किया गया था, वह फिर से शुरू होगा.

सीजफायर सहमति के बाद इन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू

 अधमपुर, अंबाला, अवंतीपुर, बठिंडा, बीकानेर, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, कांडला, कांगड़ा (गगल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, सरसावा, शिमला, थोईस और उत्तरलाई एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने की परमिशन दी गई थी. बता दें कि इन एयरपोर्ट से फ्लाइट्स के संचालन का फैसला भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम पर सहमति जताए जाने के दो दिन बाद लिया गया. 

भारत-पाक के बीच कैसे बढ़ी टेंशन?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था. यह तनाव एक भीषण युद्ध में तब्दील हो सकता था लेकिन समय रहते दोनों देशों ने तनाव को खत्म करने का फैसला लिया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day