01 जून से हवाई किराया बढ़ेगा, मोबाइल से रिटर्न भर पाएंगे, जानिए कौन से बदलाव डालेंगे आप पर असर

सरकार ने उड़ानों की अवधि के हिसाब से न्यूनतम किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. गोल्ड हॉलमार्किंग और इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को लेकर भी बड़े बदलाव इसी महीने से होने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
1st June News Rule Changes :
नई दिल्ली:

जून माह से ऐसे कई बदलाव होने जा रहे हैं, जो हमारी जिंदगी पर असर डालने वाले साबित होंगे. इसमें सबसे बड़ा महत्वपूर्ण बदलाव तो 01 जून से ही हो रहा है, जिससे हवाई किराया (Air Fare) बढ़ जाएगा. दरअसल, सरकार ने उड़ानों की अवधि के हिसाब से न्यूनतम किराये में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. साथ ही गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) और मोबाइल से भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR ) भरने जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं..इसके अलावा कई बैंकिंग बदलाव भी जून माह से लागू होने जा रहे हैं, जो बैंकिंग ग्राहकों पर असर डालेंगे..

हवाई किराया बढ़ने से यात्रियों को झटका...
विमानन मंत्रालय ने 40 मिनट तक की उड़ान के लिये किराये (Domestic Air Fare Increase) की निचली सीमा को 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये कर दी है. इसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान अवधि के लिये किराये की निचली सीमा 2900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति यात्री होगी. Air Passenger को बढ़ा किराया देना होगा.

ITR मोबाइल से भी भर सकेंगे...
जून महीने में आपके लिए आयकर रिटर्न फाइल करने का तरीका भी बदल जाएगा. दरअसल, सीबीडीटी 7 जून से ऑनलाइन  रिटर्न फाइलिंग यानी ई फाइलिंग का नया पोर्टल या वेबसाइट लांच (Income Tax Return New Portal) करने जा रही है. इसे ई-फाइलिंग 2.0 (E Filing 2.0) नाम दिया गया है. यही नहीं, 1 से 6 जून तक ई रिटर्न फाइलिंग की सुविधा भी बंद रहेगी. मोबाइल से इनकम टैक्स रिटर्न (Mobile Income Tax Return Filing) भर पाएंगे और रिफंड मिलना भी तेज होगा.

Advertisement

सोने की शुद्धता की हॉलमार्किंग अनिवार्य...
सरकार 15 जून से सोने की शुद्धता की गारंटी देने वाली गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking 15 June) को अनिवार्य की जा रही है. 15 जून से सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewelery) ही मिलेगी. सभी पर हॉलमार्क का निशान होगा. सोने के आभूषण के कारोबारियों को  बीआईएस लैब (BIS)  से ज्वैलरी पर हॉलमार्क कराना अनिवार्य होगा.

Advertisement

आधार वेरीफाई नहीं तो पीएफ ट्रांसफर में मुश्किल
ईपीएफओ (EPFO) ने कहा है कि अगर 1 जून के बाद किसी का भविष्य निधि खाता आधार से लिंक नहीं (Aadhar Verification) है तो उसका इलेक्ट्रानिक लेनदेन नहीं हो सकेगा. ऐसे में पीएफ खाते में कंपनियों की ओर से अंशदान खाताधारक के खाते में ट्रांसफर (PF Transfer) करना संभव नहीं होगा. 

Advertisement

बैंकिंग में भी नए बदलाव
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank IFSC Code)ने 01 जून से अपने लेनदेन के लिए तमाम क्षेत्रों के आईएफएससी कोड के बदलाव को लागू कर देगा. ऐसे में सिंडिकेट बैंक के खाताधारक अपने क्षेत्र का नया आईएफएससी कोड जान लें तो मुश्किलें नहीं आएंगी. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा चेक भुगतान (Bank Of Baroda Check Payment) के नियमों में बदलाव लागू करेगा. ऐसे में 2 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन पर ग्राहकों से रिकन्फर्म का मैसेज आएगा, तभी इसे मंजूरी मिलेगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India