'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस सिस्टम: सेना

श्री हरमंदर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी स्पष्ट किया कि यद्यपि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह विदेश यात्रा पर थे, लेकिन हवाई रक्षा प्रणाली की तैनाती के संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई और न ही स्वर्ण मंदिर में ऐसी कोई घटना घटी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमृतसर:

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान स्वर्ण मंदिर परिसर में कोई एयर डिफेंस सिस्टम या कोई अन्य एयर डिफेंस रिसोर्स तैनात नहीं किया गया था. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह बयान उन खबरों के मद्देनजर आया है जिनमें कहा गया था कि स्वर्ण मंदिर प्रबंधन ने पाकिस्तान से संभावित ड्रोन और मिसाइल खतरों से निपटने के लिए सेना को परिसर के भीतर हवाई रक्षा प्रणाली तैनात करने की अनुमति दी थी.

सेना ने एक बयान में कहा, "स्वर्ण मंदिर में हवाई रक्षा प्रणाली की तैनाती के संबंध में मीडिया में कुछ खबरें प्रसारित हो रही हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री दरबार साहिब अमृतसर (स्वर्ण मंदिर) के परिसर में कोई हवाई रक्षा प्रणाली या कोई अन्य हवाई रक्षा संसाधन तैनात नहीं किया गया था."

इससे पहले, खबरों को खारिज करते हुए स्वर्ण मंदिर के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी और सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा कि भारतीय सेना को कोई भी हवाई रक्षा प्रणाली तैनात करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भी कहा कि हालांकि प्रशासन ने उनसे भारत व पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बाद 'ब्लैकआउट' के दौरान केवल लाइटें बंद करने के बारे में ही संपर्क किया था और उन्होंने मर्यादा संबंधी शुचिता बनाए रखते हुए प्रशासनिक जिम्मेदारी के हित में पूरा सहयोग किया.

धामी ने कहा कि श्री हरमंदर साहिब में हवाई रक्षा प्रणाली की तैनाती के संबंध में किसी भी सैन्य अधिकारी से कोई संपर्क नहीं हुआ.

श्री हरमंदर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी स्पष्ट किया कि यद्यपि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह विदेश यात्रा पर थे, लेकिन हवाई रक्षा प्रणाली की तैनाती के संबंध में उनसे कोई बातचीत नहीं हुई और न ही स्वर्ण मंदिर में ऐसी कोई घटना घटी.

स्वर्ण मंदिर के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी अमरजीत सिंह ने कहा कि यह सच नहीं है कि सेना को पाकिस्तान से संभावित ड्रोन और मिसाइल खतरों से निपटने के लिए स्वर्ण मंदिर के भीतर हवाई रक्षा प्रणाली तैनात करने की अनुमति दी गई थी. सिंह ने कहा कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है. उन्होंने कहा कि प्रणाली लगाने की कभी कोई अनुमति नहीं दी गई.

सिंह ने स्पष्ट किया कि हरमंदर साहिब के प्रबंधन ने निर्धारित समयसीमा के भीतर परिसर की बाहरी और ऊपरी लाइटें बंद करके शहर में ‘ब्लैकआउट' के संबंध में जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन किया था.

उन्होंने कहा कि हालांकि, जिन स्थानों पर धार्मिक आचार संहिता का पालन किया जाता है, वहां रोशनी रखी गई और धार्मिक स्थल की पवित्रता पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाए रखी गयी.

Advertisement

सिंह ने दोहराया कि श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर), गुरु रामदास जी के लंगर, श्री अखंड पाठ साहिब के स्थान और अन्य संबंधित गुरुद्वारों में दैनिक धार्मिक प्रथाएं सख्त मानक नियमों के अनुसार आयोजित की जाती हैं और किसी को भी उनमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद हरमंदर साहिब में पूर्ण धार्मिक आचार संहिता का पालन समर्पण और अनुशासन के साथ जारी रहा. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘ब्लैकआउट' के दौरान भी किसी भी धार्मिक स्थल पर लाइटें बंद नहीं की गईं, जहां ‘मर्यादा' का पालन किया जा रहा था.

Advertisement
एसजीपीसी प्रमुख धामी ने कहा कि सिंह के साथ परामर्श के आधार पर जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए केवल बाहरी लाइटें बंद की गईं. उन्होंने बताया कि ‘ब्लैकआउट' के दौरान भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहे और सेवा करते रहे और यदि हवाई रक्षा प्रणाली की तैनाती जैसी कोई घटना हुई होती तो संगत ने निश्चित रूप से इस पर ध्यान दिया होता.

धामी ने तनावपूर्ण परिस्थितियों के दौरान सेना और देश द्वारा निभाई गई सराहनीय भूमिका को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि घटना के कुछ दिनों बाद सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल के बारे में इस तरह की झूठी बातें फैलाना चौंकाने वाला असत्य है. उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण की भी मांग की.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार