मुंबई हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक एयर एंबुलेंस को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब उसका लैंडिंग गियर खराब हो गया.
बीचक्राफ्ट VT-JIL विमान बागडोगरा से नागपुर और मुंबई की यात्रा पर था जब रात 9:09 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई.
विमान में क्रू के दो सदस्य, एक मरीज, एक मरीज का रिश्तेदार व एक डॉक्टर सवार थे और तकनीकी खामी की बात सामने आने के बाद उसे मुंबइर् डायवर्ट कर दिया गया.
हवाई अड्डे की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, जिसमें फायर डिपार्टमेंट और राहत व बचाव कर्मी शामिल होते हैं, तुरंत सक्रीय हो गए और तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए विमान में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
एहतियात के तौर पर, विमान में आग लगने के हालात से बचने के लिए हवाई अड्डे ने रनवे को भी बंद कर दिया.
सभी यात्री सुरक्षित हैं और मुंबई हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल हो चुका है.