AIIMS टीम ने की केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति की समीक्षा, वेंटिलेटर से हटाने की सलाह दी

एम्स टीम के एक सदस्य ने कहा, "हम उनकी सांस, रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों से संतुष्ट हैं. हमने उनकी जांच की है और बुधवार को वेंटिलेटर से हटाने की सलाह दी."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए थे (फाइल फोटो)
पणजी (गोवा):

आल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की टीम ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक (Union minister Shripad Naik) की स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की और उन्हें बुधवार को वेंटिलेटर (ventilator) से हटाने की सलाह दी है. गौरतलब है कि एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए नाइक का गोवा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. टीम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.मंगलवार देर रात पत्रकारों से बात करते हुए, अधिकारी ने यह भी कहा कि वे नाइक की सांस, रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों से संतुष्ट हैं.एम्स नई दिल्ली की टीम मंगलवार शाम को गोवा पहुंची और पोरवोरिम स्थित सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में नाइक की स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की.

पतंजलि ग्रुप के 'कोरोना दवा' के दावे पर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने दी यह प्रतिक्रिया...

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने 68 वर्षीय केंद्रीय रक्षा और आयुष राज्य मंत्री नाइक का इलाज कर रहे जीएमसीएच के डॉक्टरों के साथ चर्चा की. जीएमसीएच में टीम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे. जीएमसीएच में मंगलवार देर रात पत्रकारों से बात करते हुए एम्स टीम (AIIMS Panel) के एक सदस्य ने कहा, "हम उनकी सांस, रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों से संतुष्ट हैं. हमने उनकी जांच की है और कल (बुधवार को) वेंटिलेटर हटाने की सलाह दी."

Advertisement

कृषि कानून: SC के आर्डर पर बोले संबित पात्रा, 'BJP फैसले को स्‍वीकार करती है, आशा है दूसरा पक्ष भी...'

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जीएमसीएच में नाइक को देखने गए और बाद में कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.सिंह ने जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर समेत वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ मुलाकात की और नाइक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.दुर्घटना में नाइक के साथ कार में सवार उनकी पत्नी विजया और एक सहायक की सोमवार को मौत हो गई. यह हादसा उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट हुआ जब मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे.सूत्रों ने पहले बताया था कि नाइक को सोमवार देर रात गंभीर हालत में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने कहा कि नाइक को जब जीएमसीएच लाया गया तब उनकी हालत गंभीर थी लेकिन अब उपचार का असर हो रहा है और उनकी चेतना लौट रही है. रात में नाइक की चार सर्जरी की गईं.
बांदेकर ने कहा कि नाइक अगले 10-15 दिन अस्पताल में ही रहेंगे, जिसके बाद पूरी तरह ठीक होने में तीन से चार महीने लगेंगे.

Advertisement

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Veer Bal Diwas पर PM Modi ने किया बच्चों से संवाद, विजेताओं को दी बधाई और शुभकामनाएं