अतुल सुभाष की पत्नी के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की उनकी पत्नी के घर यूपी में जौनपुर पहुंच गई है. जौनपुर शहर के खोया मंडी इलाके में अतुल सुभाष की ससुराल है, जहां पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला और अन्य लोग रहते हैं. बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर में जांच-पड़ताल के लिए पहुंची है. जहां पुलिस ने निकिता के घर पर नोटिस चिपकाया है. बेंगलुरु पुलिस की टीम में चार सदस्य हैं. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. ये सभी अतुल सुभाष केस में छानबीन करने अतुल की ससुराल जौनपुर आए हैं.
अतुल सुभाष सुसाइड मामले के बड़े अपडेट्स
- निकिता के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया: बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी के घर के बाहर नोटिस चिपकाया है. नोटिस में लिखा है, "तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के लिए हमारे पास उचित आधार हैं. आपको 3 दिनों के भीतर बेंगलुरु में जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया जाता है."
- क्या अतुल की पत्नी को किया जाएगा गिरफ्तार: अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए है, जिसके बाद बेंगलुर पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपकाया है, ऐसे में अब ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या अतुल सुभाष की पत्नी को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं.
- अतुल ने पत्नी निकिता पर लगाए कई आरोप: अतुल सुभाष ने अपनी अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिन्होंने अतुल पर कई धाराओं में मामले दर्ज कराए थे. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए अतुल सुभाष ने करीब डेढ घंटे का सुसाइड वीडियो बनाया और 40 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. हालांकि अब इस मामले में उनकी पत्नी के परिवार से बयान सामने आए हैं और उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है.
- जौनपुर पुलिस ने क्या बताया: सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए. पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से पुष्टि की कि रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया यहां खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे.
- कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती: सोशल मीडिया पर कथित वीडियो क्लिप में भी उन्हें आधी रात के आसपास घर से निकलते हुए दिखा जा सकता है. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खोवा मंडी क्षेत्र में नियमित स्तर पर पुलिस की तैनाती की गई है.
- निकिता दिल्ली में मौजूद: कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस को निशा सिंघानिया और अन्य को गिरफ्तार करने, उन्हें घर से बाहर निकलने से रोकने या उन्हें नजरबंद करने का कोई आदेश नहीं मिला है. निकिता के रिश्तेदारों के अनुसार, उनका परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि निकिता सिंघानिया अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं.
- 2019 में निकिता से हुई अतुल की शादी: निकिता और सुभाष की शादी अप्रैल 2019 में सुभाष से हुई थी और 2022 में उन्होंने पति सुभाष और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Arvind Kejriwal और Manish Sisodia पर केस चलाने की मंजूरी का कितना असर? | Hot Topic