विमान दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है पक्षी, कई बार सामने आ चुके हैं मामले

Ahmedabad plane crash: विशेषज्ञों के मुताबिक, विमान दुर्घटनाओं के कई कारण होते हैं. पक्षियों के टकराने के कारण भी कई विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान यात्रियों से भरा हुआ था. अहमदाबाद विमान दुर्घटना का कारण अभी तक साफ नहीं है. हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक, विमान दुर्घटनाओं के कई कारण होते हैं. पक्षियों के टकराने के कारण भी कई विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाते हैं. विशेषज्ञ ने एनडीटीवी को बताया कि विमान से जब पक्षी टकराता है तो विमान जरूरी गति नहीं पकड़ पाता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है. वहीं कई बार मानवीय भूल तो कई बार विमान के इंजन में खराबी भी विमान दुर्घटना का कारण बन जाती है. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और चालक दल के 10 सदस्‍यों के साथ ही दो पायलट भी शामिल थे. 

पूर्व सीनियर पायलट कैप्‍टन सौरभ भटनागर ने कहा कि कई मामलों में पक्षियों के टकराने के कारण विमान के दोनों इंजनों को नुकसान पहुंचता है और इसके कारण इंजनों को जरूरी पॉवर नहीं मिल पाती है. उन्‍होंने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर कहा कि हादसे की जांच के बाद ही इस मामले में पता चल सकेगा. 

हाल ही में रांची जा रहे विमान को एक पक्षी को टकराने के बाद ही आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. 

पायलट ने किया था मेडे कॉल

उन्होंने कहा कि पायलट ने मेडे कॉल किया था, जिसका मतलब है कि यह एक संकटपूर्ण स्थिति थी. 

एयर इंडिया का विमान 171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  फ्लाइट 787-8 विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार हुए थे.

हादसे के बाद आग और धुएं का गुबार

विमान के क्रैश होने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान के क्रैश होने और उसके बाद आग और धुएं का गुबार उठता देखा गया है. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. 

Featured Video Of The Day
Himachal Weather Update: किन्नौर में भूस्खलन से खौफनाक नज़ारा! ट्रक आधा सड़क से लटका हुआ