अहमदाबाद में विमान के पिछले हिस्‍से से मिला एयर होस्‍टेस का शव, कपड़ों से हुई पहचान

विमान का पिछले हिस्‍सा अब भी हॉस्‍टल की छत पर लटका हुआ था. विमान के पिछले हिस्‍से को जब हटाया गया, तो उसमें से एक शव बरामद हुआ है. ये शव एक एयर होस्‍टेस का बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश से जुड़ा बड़ा अपडेट
नई दिल्‍ली:

अहमदाबाद में जिस बीजे हॉस्‍टल की छत पर एयर इंडिया प्‍लेन क्रैश हुआ था, वहां से अब मलबा हटाया जा रहा है. विमान का पिछले हिस्‍सा अब भी हॉस्‍टल की छत पर लटका हुआ था. विमान के पिछले हिस्‍से को जब हटाया गया, तो उसमें से एक शव बरामद हुआ है. ये शव एक एयर होस्‍टेस का बताया जा रहा है. कपड़ों से इसकी पहचान की गई है. इस हादसे में विमान में सवार सिर्फ एक शख्‍स रमेश विश्‍वास की जान बच पाई. इसके अलावा विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
SIR पर Ajay Alok vs RJD-Congress नेताओं की तीखी भिड़ंत, Tejashwi Yadav के 2 EPIC नंबर का खुलासा