मेस में खाना खा रहे थे मेडिकल कॉलेज के छात्र, तभी बिल्डिंग से टकराया विमान, कई छात्रों की मौत की आशंका

BG Medical Collage: टेबल पर खाने की प्लेट और हर तरफ तबाही के मंजर... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल को काफी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के दौरान मेस में खाना खा रहे कई छात्रों के हताहत होने की सूचना सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजे मेडिकल कॉलेज का मेस जहां अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद की तबाही का मंजर हर जगह बिखड़ा पड़ा नजर आ रहा है.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान ने अपनी चपेट में एक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को भी लिया. यह अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल है. प्लेन क्रैश में इस हॉस्टल की इस बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया गया कि दोपहर बाद मेस में मेडिकल कॉलेज के छात्र खाना खा रहे थे. तभी अचानक विमान का एक हिस्सा बिल्डिंग से टकाराया. जिसके बाद बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा भी टूट कर गिर गया. इस दौरान यहां खाना खाने पहुंचे मेडिकल कॉलेज के कई छात्रों के हताहत होने की सूचना है. 

प्लेन क्रैश की इस घटना में बीजे मेडिकल कॉलेज के 50 से अधिक अंडर ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट हताहत हुए है. इस हादसे में अभी तक 5 मेडिकल छात्रों की मौत की खबर सामने आई है. करीब 40-45 छात्रों का इलाज चल रहा है. 

जिस बिल्डिंग पर गिरा विमान, उसमें मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट रहते हैं

प्लेन क्रैश की यह दुर्घटना इसलिए अत्यधिक भयावह साबित हुई क्योंकि प्लेन सीधे बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा. इस हॉस्टल में अंडरग्रैजुएट (UG) और पोस्टग्रैजुएट (PG) मेडिकल छात्र रहते हैं, जो पास के सिविल हॉस्पिटल में काम करते हैं. 

50 लोगों के घायल होने की सूचना, 5 की पहचान तक मुश्किल

प्लेन क्रैश की इस घटना पर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के चीफ पैट्रन डॉ. रोहन कृष्णन ने बताया कि हादसे में MBBS स्टूडेंट्स के हॉस्टल और सुपर-स्पेशलिटी डॉक्टरों के रेजिडेंशियल ब्लॉक को भी नुकसान पहुंचा है. अभी तक 50 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से पांच लोगों की पहचान तक नहीं हो पाई है. 

प्लेन क्रैश के दौरान मेस में 150-200 लोग मौजूद थे

डॉक्टर आयुष ने बताया कि उनके कई दोस्त और जूनियर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर ध्रुवित ने बताया कि हादसा लंच टाइम के दौरान हुआ जब हॉस्टल की मेस में करीब 150–200 लोग मौजूद थे. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के हताहतों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. 

यह भी पढे़ं - हंसते-खेलते परिवार की आखिरी सेल्फी... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: Tauqeer Raza के करीबियों की संपत्ति की पहचान...आज चल सकता है बुलडोजर