एयर इंडिया विमान हादसा : अहमदाबाद में मिला कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, जांच में मिल सकती है बड़ी मदद

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, पायलट और सह-पायलट के बीच आखिरी पलों की बातचीत, चेतावनियों, ऑडियो अलार्म और अन्य तकनीकी आवाज़ों को रिकॉर्ड करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के अहमदाबाद  में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. जांचकर्ताओं ने उस विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) बरामद कर लिया है, जो हादसे के कारणों का सुराग देने में बेहद अहम माना जाता है. इस हादसे में कुल 270 लोगों की जान गई थी, जिनमें 241 यात्री विमान में सवार थे. इससे पहले Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) ने सिर्फ फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) मिलने की पुष्टि की थी. अब दोनों "ब्लैक बॉक्स" यानी FDR और CVR मिल जाने से उम्मीद है कि जांच एजेंसियां हादसे की असल वजह तक पहुंच सकेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा ने रविवार को हादसे की जगह का दौरा किया और सिविल अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें ब्लैक बॉक्स की बरामदगी की जानकारी दी.

क्या होता है कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर?

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, पायलट और सह-पायलट के बीच आखिरी पलों की बातचीत, चेतावनियों, ऑडियो अलार्म और अन्य तकनीकी आवाज़ों को रिकॉर्ड करता है. यह किसी भी विमान दुर्घटना के पीछे की मानवीय या तकनीकी चूक की परतें खोलने में अहम भूमिका निभाता है. 

Advertisement

बताते चलें कि 12 जून को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.   मलबे के बीच से अब तक कई अहम सबूत जुटाए जा चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: ईरान-इजरायल जंग में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का रास्ता साफ, तेहरान ने भारत की अपील पर यह कहा...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra के खिलाफ विशेष अधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास | Kunal Kamra Case
Topics mentioned in this article