अगस्ता वेस्टलैंड मामला : कोर्ट में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना के बयान दर्ज

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में बंद कमरे में केवल जज और एक स्टेनो के सामने राजीव सक्सेना का बयान दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राजीव सक्सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. मामले में आरोपी रहा राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन गया और बुधवार को उसने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट अपना बयान दर्ज कराया.

एसीएमएम समर विशाल ने अपने चैंबर में  राजीव सक्सेना का बयान दर्ज किया. ओपन कोर्ट में बयान नही दर्ज हुआ. बंद कमरे में केवल जज, एक स्टेनो के सामने बयान दर्ज किया गया. 23 पेज का ये बयान तकरीबन 3 घंटे में दर्ज हुआ. मनी लॉड्रिंग के मामले में ईडी राजीव सक्सेना को दुबई से गिरफ्तार कर लाई थी. अब इस मामले की सुनवाई 8 मार्च को होगी और उसी दिन जांच एजेंसी ईडी को राजीव सक्सेना के बयान पर जवाब दाखिल करना होगा.

सूत्रों के मुताबिक राजीव सक्सेना ने कोर्ट से कहा कि वे किसी के दबाव में सरकारी गवाह नहीं बन रहे हैं. सक्सेना ने कहा कि उन्होंने UHY Saxena और Matrix कंपनी गौतम खेतान के कहने पर खोली थी. इन दोनों के पैसे से इंडिया की कंपनी डीएम साउथ का शेयर लिया गया. यानी अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी का किकबैक दुबई से सीधे पहुंचा डीएम साउथ कंपनी में. इसके अलावा राजीव सक्सेना ने सुषेन मोहन गुप्ता का नाम लिया. सुषेन मोहन गुप्ता एक एजेंट है और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में एक अहम किरदार है.

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ा झटका, जमानत की याचिका खारिज

Advertisement

राजीव सक्सेना ने कोर्ट से ये भी कहा कि वह जहां भी कंपनी खोलता था गौतम खेतान के कहने पर खोलता था. इसके अलावा दुबई की अपनी कंपनी की सहायता से वह गौतम खेतान और अन्य को दुबई आने में भी मदद देता था. साथ ही गौतम खेतान से उसका वित्तीय लेना देना भी था.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो उसने एक बड़े नेता और मुख्यमंत्री के भांजे का भी नाम लिया. दरअसल राजीव सक्सेना पर आरोप था कि राजीव सक्सेना ने गौतम खेतान के साथ साठगांठ कर अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के करार को प्रभावित करने के लिए विभिन्न राजनीतिज्ञों, नौकरशाहों और वायुसेना अधिकारियों को भुगतान करने के उद्देश्य से अवैध धन के शोधन के लिए वैश्विक कारपोरेट ढांचा प्रदान किया.

Advertisement

VIDEO : अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा क्यों किया

इस मामले में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी सहित कई लोग आरोपी हैं. हालांकि अब राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन गए हैं. इसी केस में उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना भी गिरफ्तार हो चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India
Topics mentioned in this article