आगरा के फाइव स्टार होटल से गायब हुआ कुत्ता, अब लगे गुमशुदगी वाले पोस्टर, इनाम 50 हजार रुपए

गुरुग्राम का एक कपल ताज का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचा था. शानदार होटल में भारी भरकम रकम चुकाने के बाद भी होटल प्रशासन उनके कुत्ते को सुरक्षित नहीं ( Dog Missing From Five Star Hotel) रख पाया. अब पूरे शहर में कुत्ते की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आगरा में लगे कुत्ते के लापता होने को पोस्टर.
आगरा:

सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थाने में इंसानों के लापता होने के पोस्टर (Agra Dog Missing Poster) तो खूब देखे जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते के लापता होने वाले पोस्टर देखे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. आगरा में एक कुत्ते के लापता होने वाले पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.  खास बात यह है कि लापता कुत्ते को खोजने वाले को 50 हजार रुपए नकद इनाम देने का ऐलान किया गया है.  

फाइव स्टार होटल से गायब हुआ कुत्ता

दरअसल आगरा घूमने आए एक टूरिस्ट कपल का कुत्ता होटल से लापता हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी कुत्ता नहीं मिल रहा तो कपल ने होटल प्रशासन के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज करा दिया. लापता कुत्ते को खोजने के लिए आगरा में जगह-जगह पोस्टर चस्पा करवा दिए गए हैं. 

बता दें कि गुरुग्राम का रहने वाला एक कपल आगरा के होटल ताज व्यू होटल में 1 नवंबर को रुका था. ताज का दीदार करने पहुंचे इस कपल के साथ उनके दो पालतू कुत्ते भी थे. होटल में कुत्तों की देखभाल के लिए पेट सिटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, जिसके लिए कपल ने होटल प्रशासन को तीन घंटे के दो हजार रुपये के हिसाब से पेमेंट किया था. ये कपल 3 नवंबर की सुबह एक कुत्ते ग्रे हाउंड को होटल की पेट सिटिंग सेवा में सौंपकर फतेहपुर सीकरी घूमने चला गया.

घूमने गया था कपल, गायब हो गया कुत्ता

कपल जब वापस लौटा तो उनको  चौंकाने वाली खबर मिली. उनको पता चला कि उनकी प्यारी ग्रे हाउंड डॉग कहीं गायब हो गई है. कपल ने होटल और आसपास के इलाके में कुत्ते की काफी तलाश की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. 

आगरा में लगे कुत्ते की गुमशुदगी के पोस्टर

अब पूरे शहर में कुत्ते की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए गए हैं. साथ ही उसे ढूढने वाले को पहले बीस हजार फिर तीस हजार अब पचास हजार का इनाम देने का ऐलान किया गया है. जो भी कपल के पालतू कुत्ते को ढूढकर लाएगा उसको ये रकम नकद दी जाएगी. कपल ने होटल ताज व्यू की लापरवाही की शिकायत थाने में दी थी, जिसके बाद होटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पहले 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, बाद में इस रकम को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया.

होटल में कुत्ते की देखभाल के लिए मोटी रकम वसूलने के बाद भी वहां का प्रशासन उसे सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हुआ. अब होटल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े  हो रहे हैं. दरअसल कपल अपने फीमेल डॉग को बेटी की तरह मानता है, उसके गायब होने से उनका बुरा हाल है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack In America: Elon Musk का दावा, New Orleans Attack और Cybertruck Explosion दोनों में कनेक्शन