अग्निपथ योजना का असर अब दिल्ली से सटे अलीगढ़ में भी दिखने लगा है. शुक्रवार को इस योजना से गुस्सा युवाओं ने अलीगढ़ के जट्टारी थाने में घुसकर आगजनी और तोडफोड़ की. इस दौरान नाराज युवाओं ने थाने में तैनात दो दरोगा के साथ मारपीट भी की. घटना में दोनों पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें भी आई हैं. जिन्हें बाद दोनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अलीगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना से नाराज युवा शुक्रवार को टप्पल थाने के जट्टारी चौकी के पास पहले हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे थे युवा थाने के अंदर घुस गए. उस दौरान थाने में दरोगा शुभम शर्मा और योगेश कुमार मौजूद थे. उन्होंने जब इन लोगों को थाने से बाहर करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने दोनों पर हमला कर दिया. घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं.
इससे पहले अलीगढ़ में ही प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी नेता की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत अटारी के चेयरमैन नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन भाजपा राजपाल सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को किया आग के हवाले कर दिया था. उस दौरान भी पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम रही थी.
बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना का बिहार और यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों में विरोध हो रहा है. युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. कई जगहों पर तो प्रदर्शनकारियों ने रेल तक को रोक लिया है, जबकि कई जगहों पर रेल गाडि़यों को भी आग के हवाले किया गया है.
वायु सेना 24 जून से 'अग्निपथ' योजना के तहत भर्ती शुरू करेगी