रोहित शर्मा को तब अनफिट कहने वाली शमा ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर कहा- हैट्स ऑफ

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत और 76 रन की पारी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है. कल तक उनकी आलोचना करने वाली कांग्रेस प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍मद अब उनकी तारीफ कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है.
नई दिल्‍ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्‍यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार जीत अपने नाम दर्ज की है. इस जीत में भारत के लिए सर्वाधिक 76 रन कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्‍ले से निकले. इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा ने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है, खासतौर पर कांग्रेस प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍मद को. कांग्रेस प्रवक्‍ता ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे. हालांकि जबरदस्‍त आलोचना के बाद उन्‍होंने अपना पोस्‍ट डिलीट कर दिया था और अब वह टीम इंडिया और रोहित शर्मा की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. 

कांग्रेस प्रवक्‍ता शमा मोहम्‍मद ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्‍स पर लिखा, "टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. कप्‍तान रोहित शर्मा को हैट्स ऑफ, जिन्‍होंने शानदार 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्‍वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई. एक यादगार जीत."

Advertisement

रोहित शर्मा को बताया था बेअसर कप्‍तान

इससे पहले, शमा मोहम्‍मद ने कहा था कि रोहित शर्मा मोटे खिलाड़ी हैं. उन्‍हें वजन कम करने की जरूरत है. यकीनन भारत का बेअसर कप्‍तान. इसका पाकिस्‍तान के एक खेल पत्रकार ने विरोध किया और रोहित शर्मा को एक प्रभावी और विश्‍वस्‍तरीय खिलाड़ी बताया था. उन्‍हें जवाब देते हुए शमा मोहम्‍मद ने सवाल किया, ""सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकियों की तुलना में उनमें विश्व स्तरीय क्या है? वह एक साधारण कप्तान होने के साथ-साथ एक साधारण खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला."

Advertisement

मामले ने पकड़ा तूल को डिलीट किया पोस्‍ट 

रोहित शर्मा ने इस विवाद पर कुछ नहीं कहा, लेकिन क्रिकेट और रोहित शर्मा के फैंस शमा मोहम्‍मद पर जमकर बरसे. वहीं भाजपा के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए. इसके बाद शमा मोहम्‍मद ने अपनी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया था और अपनी सफाई में लिखा, "मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था. उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है. ये बॉडी शेमिंग नहीं है. मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी... जब कोहली, शमी के साथ खड़े थे तब उन पर BJP के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे... वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं. वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं. मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं... मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं. आज कल पीएम भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं... खिलाड़ी को फिट होना चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 10: Syria Violence | Israel Gaza War | Trump Tariff War |Justin Trudeau
Topics mentioned in this article