'पंजाब चुनाव में जीत के बाद अब हरियाणा की बारी है' : AAP के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता

राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आप को वोट देकर अपने लिए ईमानदार सरकार चुनी है और आने वाले वक्त में हरियाणा की जनता भी ऐसा ही करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'पंजाब चुनाव में जीत के बाद अब हरियाणा की बारी है' : AAP के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता (फाइल फोटो)
जींद:

आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता ने शनिवार को कहा कि पंजाब में जीत के बाद अब हरियाणा की बारी है. गुप्ता ने कहा कि राज्य में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड बहुमत से उत्साहित गुप्ता ने राज्य की भाजपा-जजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. हरियाणा बलात्कार की राजधानी बना हुआ है. रोजगार का कोई साधन नहीं बचा है और युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. और इन्हीं कारणों से सभी का भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से मोहभंग हो गया है.''

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने आप को वोट देकर अपने लिए ईमानदार सरकार चुनी है और आने वाले वक्त में हरियाणा की जनता भी ऐसा ही करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Congress ने लॉन्च की दूसरी गारंटी, हेल्थ योजना का एलान | Breaking News