पुलिस ने टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर रखे अवरोधकों को गुरुवार से हटाना शुरू कर दिया है, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा. गुरुवार को खबर आई थी कि टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए अवरोधक को हटाया जा रहा है जबकि शुक्रवार को जानकारी मिली कि गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस बैरिकेड हटा रही है. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ते खुलेंगे तो हम फसल बेचने के लिए संसद जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस गाजीपुर बार्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन वाले स्थान पर लगे बैरिकेडिंग को हटा रही है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली वाले रास्ते के बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली गेट के नीचे के बैरियर भी हटाए जा रहे हैं, लेकिन रास्ता अभी नहीं खुल रहा है. राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि एक तरफ का रास्ता खोलने से उनको कोई आपत्ति नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की सीमा के नजदीक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं."
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के अवरोधक हटा लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीमेंट के अवरोधक अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टिकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को अवरोधक हटाते देखा जा सकता है. ऐसा सड़क को यातायात के लिए जल्द ही खोलने के लिए किया गया है.
(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)