पहले पत्नी का मर्डर कर सिर गोद में रखा, फिर सेल्फी ली और खुद भी फंदे से लटक गया

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी ली और उसे अपने रिश्तेदारों को भेजा. इसके बाद बहन ने फोन करना शुरू किया. लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ. उसने पास में रहने वाले भाई को घर भेजा, तब घटना की जानकारी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गाजियाबाद के लोनी इलाके में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि पति ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. मामला लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की शंकर विहार कॉलोनी का है. कई दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के छोटे भाई ने घर जाकर देखा तो उसे घटना की जानकारी हुई.

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की. उसका सिर अपनी गोद में रखकर सेल्फी ली और उसे अपने रिश्तेदारों को भेजा. इसके बाद बहन ने फोन करना शुरू किया. लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुआ. उसने पास में रहने वाले भाई को घर भेजा, तब घटना की जानकारी हुई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और रिश्तेदारों से बातचीत कर जानकारी जुटा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने कितनी देर में खुदकुशी की.

डीसीपी देहात विवेक कुमार यादव ने बताया दंपति मूल रूप से एटा के रहने वाले हैं. पति श्याम यही किसी कंपनी में काम करते हैं, जबकि पत्नी नोएडा में किसी निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी. दोनों का आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण संभवत: पहले पति ने पत्नी का गला घोट है उसके बाद खुद फंदा बनाकर लटक कर अपनी जान दे दी है.

मृतक ने मरने से पहले मोबाइल से अपने रिश्तेदारों को उसकी पत्नी के फोटो भी भेजे थे. माना जा रहा है सूचना देने के लिए उसने ऐसा किया. इसके बाद उसके परिजन भी घर पर पहुंचे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं