कानपुर के बाद अब हैदराबाद IIT में छात्र ने की खुदकुशी,  दो दिन में ऐसी दूसरी घटना

कानपुर के बाद अब हैदराबाद IIT में छात्र की खुदकुशी की घटना ने सबके हिलाकर रख दिया है. घटना बुधवार सुबह की है. हैदराबाद IIT में पढ़ने वाले एक 23 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर अपने लॉज में खुदकुशी कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

कानपुर के बाद अब हैदराबाद IIT में छात्र की खुदकुशी की घटना ने सबके हिलाकर रख दिया है. घटना बुधवार सुबह की है. हैदराबाद IIT में पढ़ने वाले एक 23 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर अपने लॉज में खुदकुशी कर लिया. मिल रही जानकारी के अनुसार छात्र करीब तीन महीने ही IIT के लॉज में शिफ्ट हुआ था. पुलिस ने मृतक छात्र की पहचान मेघ कपूर के रूप में की है. वो IIT हैदराबाद से बीटेक कर रहा था. पुलिस के अनुसार मेघ ने IIT की इमारत से कूदकर आत्महत्या की है. पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वो मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला था.

इससे पहले बुधवार को ही उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पीएचडी छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात हॉल नम्बर आठ के एक छात्र ने संस्थान के सुरक्षा अनुभाग को फोन करके बताया कि पीएचडी छात्र प्रशांत सिंह का कमरा अंदर से बंद है. कई बार दस्तक देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संस्थान के प्रशासकों ने जबरन दरवाजा खोला तो प्रशांत को बेडशीट के सहारे छत से लटका पाया.

छात्र को तुरंत संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ऑन कॉल चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के तुरंत बाद पुलिस फोरेंसिक टीम संस्थान पहुंची और जांच शुरू की. आत्महत्या के पीछे संभावित कारण का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है.

Advertisement

संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि प्रशांत सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने 2021 में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने के निर्णय से पहले अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए 2019 में आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए
Topics mentioned in this article