आगरा के दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, ताजमहल का किया दीदार, देखिए तस्वीरें

जेडी वेंस और उनका परिवार चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. यह यात्रा राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगरा:

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चे बुधवार को आगरा पहुंचे. आगरा में वेंस अपने परिवार के साथ ताजमहल देखा.  जेडी वेंस और उनका परिवार चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. यह यात्रा राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. जेडी वेंस ने ताजमहल के सामने कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई. 

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर व्यापक बैठक हुई है.  सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ बैठक हुई है. रूट पर ड्यूटी व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों और स्कूली बच्चों का सत्यापन किया जाएगा. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे से पहले शहर को सजाया जा रहा है. 

 अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को भारत से गैर-शुल्क बाधाओं को हटाने, अपने बाजारों तक अधिक पहुंच देने तथा अधिक अमेरिकी ऊर्जा उत्पाद और सैन्य हार्डवेयर खरीदने का आह्वान किया. उन्होंने समृद्ध और शांतिपूर्ण 21वीं सदी के लिए दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की.

राजस्थान की राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बार-बार प्रशंसा की और उन्हें एक ‘‘विशेष व्यक्ति'' बताया तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के एकजुट होकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, 'मैं सचमुच मानता हूं कि 21वीं सदी का भविष्य अमेरिका-भारत साझेदारी की मजबूती से निर्धारित होगा.' वेंस ने कहा, 'मेरा मानना है कि यदि भारत और अमेरिका सफलतापूर्वक मिलकर काम करेंगे, तो हम 21वीं सदी को समृद्ध और शांतिपूर्ण देखेंगे. लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सफलतापूर्वक मिलकर काम करने में असफल रहे, तो 21वीं सदी पूरी मानवता के लिए बहुत अंधकारमय समय हो सकती है.'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति, भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी और अपने तीन बच्चों - बेटे इवान, विवेक और बेटी मीराबेल के साथ अमेरिका के शुल्क युद्ध पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच सोमवार को दिल्ली पहुंचे.

Featured Video Of The Day
Delhi Airport पर क्यों बिगड़े हालात? हवा और Runway का Connection, Passengers को हुई टेंशन
Topics mentioned in this article