बिमल गुरंग की वापसी के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का दावा- ममता बनर्जी ने वार्ता के लिए बुलाया 

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में गोरखालैंड का मुद्दा सियासी घमासान का मामला बन सकता है.  बंगाल बीजेपी के नेता सयंतन बोस ने ममता बनर्जी की मंशा पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि क्या दीदी राज्य का बंटवारा करने जा रही हैं?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा नेताओं को बातचीत करने के लिए बुलाया है.
नई दिल्ली:

दार्जिलिंग के इलाके में अलग गोरखालैंड की मांग करने वाली गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखा ग्रुप के नेताओं को बातचीत करने के लिए बुलाया है. माना जा रहा है ये कि बातचीत पहाड़ी इलाके में फैली अशांति को कम करने की दिशा में कारगर हो सकती है. एक बयान में, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM), गोरखालैंड आंदोलन की अगुवाई करने वाले संगठन ने कहा कि उसके नेता बिनॉय तमांग को 3 नवंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है. 

गोरखा नेता बिमल गुरंग की वापसी से पहाड़ी इलाके में बेचैनी बढ़ी है. पिछले दिनों बिमल गुरंग को कोलकाता में देखा गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस लंबे समय से गुरंग की तलाश कर रही थी. गुरंग 2017 से फरार चल रहे थे. पिछले बुधवार 21 अक्टूबर को गुरंग ने एनडीए छोड़ने का ऐलान किया था और आगामी विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी  तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी. 

सितंबर 2017 में गोरखा नेताओं के साथ झड़प में एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद से ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता गुरंग अंडरग्राउंड था. गुरंग पर UAPA समेत कई आरोप हैं.

Advertisement

गुरंग की वापसी और एनडीए से नाता तोड़कर तृणमूल कांग्रेस के प्रति वफादारी जताने से  विपक्षी दलों ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में फिर से आंदोलन के आगे बढ़ने और अशांति की आशंका जताई है. भाजपा और कांग्रेस ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब गोरखालैंड आंदोलन को नहीं कोसेंगी. ममता ने कहा था कि राज्य पहले ही दो बार बंट चुका है- एक बार मुगल काल में फिर ब्रिटिश काल में, अब वो तीसरा बंटवारा नहीं होने देंगी.

Advertisement

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में गोरखालैंड का मुद्दा सियासी घमासान का मामला बन सकता है.  बंगाल बीजेपी के नेता सयंतन बोस ने ममता बनर्जी की मंशा पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि क्या दीदी राज्य का बंटवारा करने जा रही हैं? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने गोरखा नेताओं के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया है. तभी वो भागकर एनडीएस दीदी की गोद में जा बैठे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया