केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा- गंगा सफाई के बाद बाकी नदियां भी कहेंगी #MeToo

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा और यमुना की सफाई का मिशन पूरा होने के बाद देश-दुनिया की अन्य नदियां भी 'मीटू' का आह्वान करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय मंत्री उमा भारती. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा और यमुना की सफाई का मिशन पूरा होने के बाद देश-दुनिया की अन्य नदियां भी 'मीटू' का आह्वान करेंगी. उन्होंने कहा कि नदी और महिलाओं के आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. 'मीटू' आंदोलन यौन उत्पीड़न और यौन हिंसा के खिलाफ एक अभियान है जो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है. देश में विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के नाम ऐसे मामलों में आने से तूफान मचा हुआ है.

गंगा के लिए न्यूनतम प्रवाह, जिसे उसके रास्ते में विभिन्न स्थानों पर बनाये रखना है, पर एक सरकारी अधिसूचना का जिक्र करते हुए भारती ने कहा कि जब तक दुनिया के सबसे बड़े जलाशयों में से एक इस नदी की समस्याएं समझी नहीं जातीं, उसकी दुश्वारियों का निवारण नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा, 'नदियों को बचाने के लिए देश में यह एक अहम परिघटना है. यह गंगा और यमुना से शुरू होगी और तब देश और विदेश की अन्य नदियां भी 'मीटू' का आह्वान देंगी यानी मेरे लिए भी आंदोलन शुरू करो.

उन्होंने कहा, 'नितिन (गडकरी) जी ने यह कार्यक्रम शुरू किया है और सभी नदियां 'मीटू' कहने लगेंगी. हम भी ऐसी ही अधिसूचना चाहते हैं. नदी और महिलाओं के आगे बढ़ने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. यही संकल्प आज लिया जा रहा है.' इस कार्यक्रम में गडकरी भी मौजूद थे. विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर के 'मीटू' अभियान में घिर जाने के बारे में पूछे जाने पर गडकरी ने कोई जवाब नहीं दिया. 

(इनपुट : भाषा)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'भारत को आंख दिखाने का एक ही अंजाम होगा तबाही'- PM Modi
Topics mentioned in this article