Jharkhand: पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी लेंगी मंत्री पद की शपथ

आपको बता दें कि जगरनाथ महतो गिरिडीह जिले के डुमरी से चार बार JMM विधायक रहे. बीते छह अप्रैल को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली है.
रांची:

झारखंड के शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी सोमवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगी. जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद हेमंत सोरेन कैबिनेट में एक मंत्री पद खाली हो गया था. आज यानी रविवार को JMM के एक नेता ने यह बात कही है.

JMM  नेता ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर के आसपास आयोजित होने की संभावना है. इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

JMM के केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडे ने बताया कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन में एक कार्यक्रम में उन्हें मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

आपको बता दें कि जगरनाथ महतो गिरिडीह जिले के डुमरी से चार बार JMM विधायक रहे. बीते छह अप्रैल को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पूर्व मंत्री के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली है. पूर्व मंत्री के निधन के 2 महीने बाद उनकी पत्नी सोमवार को शपथ लेंगी. JMM नेता ने कहा कि बेबी देवी के इस सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article