चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में ब्लास्ट कराने की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली, देखें पोस्ट

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 29 के क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली है और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित गोदारा
नई दिल्ली:

चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी गोल्डी बरार रोहित गोदारा गैंग ने ली है और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि मालिकों को टैक्स देना होगा. रोहित गोदार कपूरिसार नाम के अकाउंट से की गई पोस्ट में कहा गया है कि "मैं रोहित गोदार बीकानेर गोल्डी बरार, जिसने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और दो दिन पहले गुड़गांव सेक्टर 29 में दो क्लब के बाहर बंब धमाके कराए हैं. जो जुआ सटोरिये बुकी हवाला कारोबारी और डांस क्लब जो डेली के करोड़ों रुपये काम रहे हैं. इन सबको टैक्स देना पड़ेगा. यह तो कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो है. इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं जिससे ऐसे डांस क्लब बिखर जाएंगे. इसे हमारी चेतावनी मत समझना, जो बोलते हैं वो करते हैं. जो गरीबों का खून चूसते हैं और देश का टैक्स चोरी करके दो नंबर से करोड़ों रुपये कमाते हैं उन सबको भुगतान करना पड़ेगा". 

दो दिन पहले हुआ था गुरुग्राम के क्लब के बाहर धमाका

बता दें कि 10 दिसंबर की सुबह गुरुग्राम के एक क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ था. इस क्लब को निशाना बनाकर दो बम फेंके गए थे. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इससे क्लब का बोर्ड टूट गया और साथ ही बाहर खड़ी एक स्कूटी में भी आग लग गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से उन्होंने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो नशे की हालत में मिला था. 

चंडीगढ़ में 26 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट 

बता दें कि चंडीगढ़ में भी 26 नवंबर को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट के बाद पुलिस ने 29 नवंबर को एक एनकाउंटर के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. दोनों ही बदमाशों ने पुलिस को बताया था कि वो गोल्डी बरार के लिए काम करते हैं. बता दें कि एन्काउंटर के दौरान दोनों ही आरोपियों के पैर में गोली लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfires: आग के तांडव के बीच Los Angeles में पानी की किल्लत! America में अब क्या होगा?