9 महीने बाद सेना बर्फीली चोटी में दबे 3 सैनिकों के शवों को निकाला बाहर

सेना के इस मिशन का नेतृत्व हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसएस शेखावत ने किया. इस मिशन में शामिल रहे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह ऑपरेशन उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण मिशन था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बीते वर्ष अक्टूबर में लद्दाख में 38 भारतीय सैनिक हिमस्खलन में फंस गए थे. हादसे के बाद सेना द्वारा चलाए गए अभियान में कई सैनिकों को बचा लिया गया था. एक सैनिक का शव मिला था, लेकिन तीन अन्य सैनिकों का कुछ पता नहीं चल सका था. ये सैनिक बर्फ में दब गए थे.

अब घटना के करीब नौ महीने बाद इन तीन सैनिकों के शव मिले हैं. इनकी पहचान हवलदार रोहित, हवलदार ठाकुर बहादुर अले और नायक गौतम राजवंशी के रूप में की गई है. तीनों जवानों के शव बर्फीली खाई के इलाके में बर्फ की परतों के नीचे दबे थे. लापता हुए तीनों सैनिक का पता लगाने के लिए विशेष राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था. लेकिन, तब इस अभियान में कामयाबी नहीं मिल सकी थी. अब करीब नौ महीने बाद बर्फ में से तीनों सैनिकों के शव ढूंढ निकाले गए हैं.

सेना के इस मिशन का नेतृत्व हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के कमांडेंट ब्रिगेडियर एसएस शेखावत ने किया. इस मिशन में शामिल रहे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह ऑपरेशन उनके जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण मिशन था. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यहां करीब 18,700 फीट की ऊंचाई पर नौ दिन तक लगातार जटिल परिस्थितियों में 10 से 12 घंटे खुदाई की गई. ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कई टन बर्फ हटाई गई. इस दौरान कठिन मौसम शारीरिक और मानसिक चुनौती दे रहा था. भारी कठिनाइयों के बावजूद सेना ने अपने इस मिशन में कामयाबी हासिल की और तीनों लापता जवानों के शव ढूंढ लिए गए.

Advertisement

तीन सैनिकों में से एक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया. किन्नौर जिले के शहीद जवान रोहित की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव तरांडा लाई गई. गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. शेष दो जवानों के शव भी पूरे सम्मान के साथ उनके घर भेजे जा रहे हैं. जवानों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'