अफगानिस्तान संकटः UP के 17 लोग काबुल में फंसे, सरकार से लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार

कई भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं. जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उत्तर प्रदेश के 17 लोग भी काबुल में फंस गए हैं.
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के लगभग पूरे इलाके पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) पर भी अब तालिबान का नियंत्रण हैं. ऐसे में कई भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं. जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार (Indian Government) से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) से रोजगार की तलाश में अफगानिस्तान पहुंचे 17 लोग भी काबुल में फंस गए हैं. उन्होंने भी भारत सरकार से सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की गुहार लगाई है.

इन लोगों में चंदौली जिले के अमोहपुर गांव के सूरज भी हैं. सूरज काबुल के एक कारखाने में वेल्डिंग का काम करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचे थे. उनका कहना है कि कारखाने के मालिक ने उनका पासपोर्ट अपने पास रखवा लिया था. अब उनके पास वापसी के लिए पासपोर्ट भी नहीं है. 

अफगानिस्तान में पाक.चीन का खतरनाक गठजोड़ क्या खतरनाक रूप लेगाए रक्षा विशेषज्ञ ने भारत को सतर्क रहने की दी सलाह

Advertisement

सूरज के पिता बुधिराम लकवा के शिकार हैं और अपने बेटे के लिए बेहद परेशान हैं. सूरज की पत्नी रेखा भी अफगानिस्तान के हालातों के बारे में जानने के बाद काफी डरी हुई हैं. सूरज का तीन साल का बेटा है. 

Advertisement

रेखा ने बताया कि पति से रोजाना बात होती है. उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिक के पास सूरज का पासपोर्ट था और वह भाग गया है.

Advertisement

काबुल एयरपोर्ट के हालात देख पेंटागन में बैठे अमेरिकी सैन्य अधिकारी कड़वा घूंट पीकर रह गए

सूरज और उनके साथियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी बेचैन नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं. 

Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं है और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में सुरक्षित ठिकानों की तलाश में काबुल छोड़कर जा रहे हैं. वहीं अमेरिका सहित अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को निकालने के लिए कोशिश तेज कर दी है. 

अफगानिस्तान में भारत के चल रहे हैं तकरीबन 22,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट, अब आगे क्या?

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India