नागपुर पुलिस ने एक ऐसे अफगानी नागरिक को हिरासत में लिया है जो साल 2010 से नागपुर में अवैध तरीके से रह रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह नागपुर में नूर मोहम्मद के नाम से रह रहा था जबकि पासपोर्ट पर उसका नाम अब्दुल हक है. खास बात है कि उसके शरीर पर बंदूक की गोली आरपार होने का निशान है. उसके सोशल मीडिया पर तालीबान के वीडियो भी मिले हैं.
पुलिस को शक है कि या तो वो पुराना तालिबानी आतंकी है या फिर तालिबानी समर्थक. पुलिस के मुताबिक संदिग्ध साल 2010 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था . वीजा खत्म होने के बाद भी वो नागपुर में ही छुपकर रह रहा था. उसके पासपोर्ट की मियाद भी खत्म हो चुकी है.
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने एनडीटीवी से बात करते हुए संदिग्ध अफगानी नागरिक के हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की. अमितेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध की जांच की जा रही है.