कांग्रेस की हार के बाद पंजाब के शीर्ष सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा

एडवोकेट जनरल परंपरागत रूप से सरकार में बदलाव के साथ इस्तीफा देते हैं क्योंकि उन्हें निष्पक्ष नहीं देखा जाता है क्योंकि उन्हें सत्तारूढ़ सरकार की सलाह पर नियुक्त किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपेंद्र पटवालिया ने पिछले साल नवंबर में एपीएस देओल के इस्तीफा देने के बाद एजी के रूप में पदभार संभाला था.
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राज्य के एडवोकेट जनरल दीपिंदर सिंह पटवालिया ने आज पंजाब के शीर्ष सरकारी वकील के पद से इस्तीफा दे दिया. दो पंक्तियों के त्याग पत्र में उन्होंने कहा कि वह "लंबे समय से चली आ रही संवैधानिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए" ऐसा कर रहे हैं. एडवोकेट जनरल परंपरागत रूप से सरकार में बदलाव के साथ इस्तीफा देते हैं क्योंकि उन्हें निष्पक्ष नहीं देखा जाता है क्योंकि उन्हें सत्तारूढ़ सरकार की सलाह पर नियुक्त किया जाता है.

पटवालिया, जो पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पसंद थे, ने पिछले साल नवंबर में एपीएस देओल के इस्तीफा देने के बाद एजी के रूप में पदभार संभाला था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अतुल नंदा के इस्तीफा देने के बाद देओल को 27 सितंबर, 2021 को पंजाब का एजी नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और सिद्धू के बीच एक विवाद बनाकर सामने आया था, जिसने अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद सत्तारूढ़ दल को और संकट में डाल दिया था.

अपनी नियुक्ति के कुछ दिनों बाद देओल ने उस समय इस्तीफा दे दिया था जब सिद्धू ने 2015 के बेअदबी मामले से उनके लिंक पर आपत्ति जताई थी, जो पंजाब में एक अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा है. दरअसल, देओल ने बहबल कलां पुलिस फायरिंग मामले में दो आरोपी पुलिसकर्मी पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और परमराज सिंह उमरानंगल का केस लड़ा था. शुरुआत में चन्नी ने देओल का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

उन्होंने सिद्धू पर "अपने राजनीतिक सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैलाने" का भी आरोप लगाया था. देओल ने संक्षिप्त में लिखा, "अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब में आने वाले चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है." 

हालांकि, चन्नी ने कुछ दिनों बाद राज्य पार्टी प्रमुख के साथ एक समझौते में इस्तीफा स्वीकार कर लिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि पंजाब के दोनों पूर्व महाधिवक्ता " राजनीतिक युद्धों में पंचिंग बैग" बन गए हैं. तिवारी ने ट्वीट किया था, "जो लोग एजी के कार्यालय की संस्था को तोड़ते हैं, उन्हें याद रखने की जरूरत है कि वकील न तो किसी मुवक्किल से जुड़ा होता है और न ही किसी मामले से."

Featured Video Of The Day
दीपिका-रणवीर ने शेयर की अपनी लाड़ली की पहली झलक, रिवील किया क्यूट नाम