"शून्य और शून्य जोड़कर भी शून्य ही रहता है" : दिल्ली में AAP और कांग्रेस के गठबंधन पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ चाहे गठबंधन करे या उसके साथ विलय करे, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह ने कहा, "आप गठबंधन बना सकते हैं, लेकिन PM मोदी 400 से अधिक सीट के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे".
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 400 से अधिक सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखेंगे. शाह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ चाहे गठबंधन करे या उसके साथ विलय करे, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है."

भाजपा ने 2019 और 2014 के चुनावों में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने बार-बार एक "ईमानदार सरकार" को प्राथमिकता दी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ दिल्ली के 41 शहरीकृत गांवों में पाइप से गैस आपूर्ति सहित अन्य विकास कार्यों की शुरुआत की.

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दावा किया, "राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं - एक वे जो जैसा कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और दूसरे जो इसके विपरीत करते हैं. दोनों प्रकार के लोग दिल्ली में मौजूद हैं. एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने (केजरीवाल) जो कहा, वैसा कुछ नहीं किया."

उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और दावा किया कि उनका गठबंधन सफल नहीं होगा.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "आप कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं, वही पार्टी जिस पर आपने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. आप कांग्रेस के भ्रष्टाचार को स्वीकार कर रहे हैं. आप गठबंधन बना सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी 400 से अधिक सीट के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे."

यह भी पढ़ें : बीजेपी का आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के साथ गठबंधन फाइनल

यह भी पढ़ें : ढाई घंटे चली बैठक... अमित शाह ने एकनाथ शिंदे-अजित पवार से अलग-अलग की बात, लेकिन यहां फंसा है पेंच!

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया