महाराष्ट्र के अस्पताल में नशेड़ी डॉक्टर निर्वस्त्र घूमता रहा, घटना का वीडियो वायरल

सूत्रों के अनुसार, बिडकीन ग्रामीण सरकारी अस्पताल के 45 वर्षीय डॉक्टर को नशे की लत है. जब वह बिना कपड़ों के अस्पताल में घूमता हुआ देखा गया तब वह नशे में धुत्त था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सिविल सर्जन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर को वीडियो में नग्न अवस्था में अस्पताल के अंदर घूमते हुए देखा गया है. यह घटना राज्य के छत्रपति संभाजीनगर जिले, जिसे पहले औरंगाबाद के नाम से जाना जाता था, में हुई.

सूत्रों के अनुसार, बिडकीन ग्रामीण सरकारी अस्पताल के 45 वर्षीय डॉक्टर को नशे की लत है. जब वह बिना कपड़ों के अस्पताल में घूमता हुआ देखा गया तब वह नशे में धुत्त था.

संभाजीनगर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख सिविल सर्जन डॉ दयानंद मोतीपावले ने घटना को लेकर कहा कि जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim