अदाणी विल्मर की 2022-23 में बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा गया है कि कंपनी की हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष में बिक्री सालाना आधार पर बढ़कर 14 प्रतिशत रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अदाणी विल्मर, भारत के अदाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह का एक संयुक्त उद्यम है
नई दिल्ली:

अदाणी समूह की खाद्य तेल और अन्य खाद्य कारोबार से जुड़ी कंपनी अदाणी विल्मर के बिक्री में पिछले साल अर्थात 2022-23 में 14 प्रतिशत की  बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की तरफ से गुरुवार को कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में उसकी बिक्री करीब 14 प्रतिशत बढ़ने से उसका राजस्व 55,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया. अदाणी विल्मर की एक साल पहले कुल आय 54,327.16 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा गया है कि कंपनी की हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष में बिक्री सालाना आधार पर बढ़कर 14 प्रतिशत रही. बिक्री में वृद्धि ने इसके राजस्व को इस वर्ष 55,000 करोड़ रुपये के पार पहुंचाने में मदद की है.

बयान के मुताबिक, कंपनी ने अपने परिचालन को बढ़ाने और खाद्य उत्पादों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में अच्छी प्रगति की है.कंपनी ने कहा कि हमने वित्त वर्ष 2022-23 का अंत खाद्य और रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) की श्रेणी में लगभग 3,800 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ किया. इस तरह मात्रा के मामले में हमने सालाना आधार पर लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जबकि राजस्व के मामले में 55 प्रतिशत बढ़त हासिल की है.

अदाणी विल्मर ने कहा कि आयातित खाद्य तेलों की आपूर्ति साल के पहले भाग की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान सुचारू रही है.अदाणी विल्मर, भारत के अदाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह का एक संयुक्त उद्यम है. यह भारत में सबसे बड़ी उपभोक्ता खाद्य एफएमसीजी कंपनियों में से एक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article