Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों की शानदार बढ़त, मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के पार

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप खुद को भारत में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए अगले 10 वर्षों में कैपिटल एक्सपेंडीचर पर 7 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Adani Group Stocks: मार्केट खुलने के शुरुआती 20 मिनट में अदाणी ग्रुप के शेयरों ने मार्केट कैप में 1.14 लाख करोड़ रुपये जोड़े.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP की बंपर जीत के बाद भारतीय बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. सेंसेक्स ने आज 68587.82 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया तो निफ्टी ने भी पहली बार 20600 का स्तर पार किया. बीते कई सेशन से चली आ रही अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी ने आज नई रफ्तार पकड़ ली है.

अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार तेजी
बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप के सभी ग्रुप शेयरों में 3.5-10% तक की तेजी देखने को मिली. अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, अदाणी गैस में 8-10% तक की तेजी है. जबकि अदाणी पावर, अदाणी एंटरप्राइजेज में 7.5% से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है.

मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस तेजी के चलते ग्रुप का मार्केट 12.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. 1 फरवरी 2023 के बाद पहली बार 12 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. मार्केट खुलने के शुरुआती 20 मिनट में अदाणी ग्रुप के शेयरों ने मार्केट कैप में 1.14 लाख करोड़ रुपये जोड़े.

अदाणी ग्रुप खुद को भारत में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर के रूप में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए अगले 10 वर्षों में कैपिटल एक्सपेंडीचर पर 7 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा.अदाणी ग्रुप की इस योजना से भी शेयरों को सपोर्ट मिला है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?
Topics mentioned in this article